मधुबनी- 15 नवंबर। लौकही थाना क्षेत्र के भगवान पुर गांव के समीप एनएच 227 पर करियौत के ओर से आ रही धान लदी पिकअप वैन और अपाची बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप जख्मी हो गए। जिसमें से कर्ण कुमार की मौत मौके पर ही हो गयी। जबकि 14 वर्षीय सरोज कुमार गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक कर्ण कुमार घोघरडीहा थाना क्षेत्र के हटनी गांव निवासी राज लाल साह का पुत्र है। वहीं जख्मी सरोज कुमार मैनही बलथाहा गांव निवासी रंधीर सिंह का पुत्र है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उक्त पिकअप ने बाईक सवार को ठोकर मार के फरार हो गया। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से खधेर कर झहुरी चोक से आगे ककहिया मोड़ के पास से पिकअप को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। जबकि पिकअप चालक मौके से भागने में सफल रहा। लोगों ने बताया कि ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि मृतक कर्ण कुमार का चेहरा इस तरीके से फट गया है कि उसकी पहचान तक नहीं हो पा रही थी। वहीं उसका दायां पैर कट कर घटना स्थल से दूर जा गिरा। सड़क दुर्घटना से आस-पास के लोग सहमे हुए हैं। अभी हाल के दिनों में ही एक के बाद एक लगातार सड़क दुर्घटना से हुई मौतों से लोग स्तब्ध हैं। फिल्हाल पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं पूलिस ने मृतक के परिजन को सूचना दे दिया। दुसरी ओर जख्मी युवक को बेहतर ईलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है।
![lakshyatak](https://lakshyatak.in/wp-content/uploads/2022/05/lakshya-tak-with-tagline-logo-1024x1024-1_uwp_avatar_thumb.png)