मधुबनी- 21 दिसंबर। परिवहन विभाग एवं नगर थाना पुलिस ने गुरूवार को संयुक्त तौर पर वाहन जांच अभियान चलाया। दो पहिया वाहन मालिकों का वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने पर ऑनलाइन चालान काटा गया। जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम ने बताया कि वाहन जांच अभियान के दौरान हेलमेट,ट्रिपल लोडिंग व कई तरह का वाहन संबंधी जांच लगातार जारी रहेगा। साथ ही आए दिन नगर क्षेत्र में जाम की गंभीर समस्याओं को देखते हुए नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वालों पर भी कार्रवाई करते हुए ऑन-द-स्पॉट ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है। इसमें किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं किया जा रहा है। उन्होने बताया कि पिछले तीन दिनों से समाहरणालय के समक्ष से होते हुए जलधारी चोक तक नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वालों पर कार्रवाई करते हुए चलान काटा जा रहा है। तथा यह अभियान लगातार जारी रहेगा।