मधुबनी-19 जुलाई। लदनियां थाना क्षेत्र स्थित नोनदरही गांव के बेलदरही टोला में ससुरार वालों ने विवाहिता को मारपीट एवं जहर पीलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह की है। मृतिका कविता कुमारी की पिता विजय कुमार यादव जो इसी थाना क्षेत्र के माखन टोल ठाढ़ी के रहने वाला हैं। जिनके आवेदन पर केस दर्ज किया गया है। प्राथमिकी में आवेदक ने कहा है कि हमने 2011 में अपनी पुत्री की शादी नोनदरही गांव के बेलदरही टोला निवासी राजेन्द्र यादव के पुत्र रामनाथ यादव के साथ शादी रचाई। मेरी पुत्री मृतिका कविता कुमारी दो पुत्री एक पुत्र की मां है। ससुरालियों ने मेरी पुत्री को मारपीट करते थे एवं जान से मारने की धमकी दे रहा था। मंगलवार की सुबह ससुर राजेन्द्र यादव,पति रामनाथ यादव,सास यशोदा देवी,देवर श्याम यादव के अलावा खजौली थाना क्षेत्र के चतरा गांव के जीबछ यादव ने मिलकर मृतिका को मारपीट एवं जहर पिलाई। घटना की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। मेरी पुत्री बेहोश पड़ी थी। हमने इलाज के लिए लदनियां सीएचसी लाया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर पुलिस त्वरित कार्रवाई कर मृतिका की पति रामनाथ यादव एवं देवर श्याम यादव को गिरफ्तार कर लिया गया।