मधुबनी-12 मई। नगर निगम क्षेत्र से मेयर पद के उम्मीदवार गुणानन्द यादव ने शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ डीआरडीए पहुंचकर नामांकन का पर्चा दाखित किया। नामांकन करने के बाद भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ गुणानन्द यादव टाउन कल्ब मैदान पहुंचे। जहां आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि हम जनता की सेवा को लेकर चूनाव लड़ रहे हैं। उन्होने कहा कि मधुबनी नगर निगम क्षेत्र का विकास नही हुआ है। विकसित नगर निगम क्षेत्र बनाने के लिए मुझे एक मौका दें। श्री यादव ने नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि हिन्दू-मुस्लिम एकता और समाज कल्याण के लिए सहयोग करेंगे। मौके पर भारी संख्या में समर्थक मौजूद थे।
