मधुबनी- 03 जनवरी। रहिका थाना क्षेत्र के मलंगिया गांव के हजमा चोराहा के पास दो पक्षों में मंगलवार की सुबह हुए मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सुचना मिलते ही मौके पर रहिका थाना एवं पुलिस लाईन से पहुंचे पुलिस के जवानों ने हालात को काबु में किया।

मिली जानकारी के अनुसार लकड़ी का पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में सोमवार की शाम पंचायत बैठी थी। पंचायत में शामिल पंचों की माने, तो दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी जख्मीयों को सदर अस्पताल मधुबनी में भर्ती कराया गया। जहां जख्मीयों का ईलाज चल रहा है। विवाद के संबंध में बताया गया है कि लकड़ी खरीद बिक्री को लेकर पैसे के लेनदेन मामले में गोविन्द पासवान एवं बेचन यादव में विवाद उत्पन्न हुआ था।

जिस मामले को सुलझाने के लिए स्थानीय तौर पर सोमवार को पंचायती बैठी थी। जिसमें हो-हंगामा के बीच दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। मौके पर पहुंची रहिका थाना पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। मंगलवार सुबह में फिर एक बार माहौल गर्म हो गया। तथा खांजीपुर एवं हजमा चोराहा के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। जहां हमजा चोराहा पर घरों एवं दुकान में तोड़-फोर कर क्षति ग्रस्त कर दिया गया।
घटना की सुचना मिलते ही रहिका पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हालात काबु में नही होने पर आसपास के कई थानों की पुलिस के अलावा लाइन पुलिस से भी पुलिस का बुलाना पड़ा। जिसके बाद हालात पर काबु पाया गया। फिलहाल मलंगिया में हालात काबु में है और रहिका थाना पुलिस कैंप कर रही है।
