मधुबनी- 30 अप्रैल। सकरी थाना पुलिस ने अपनी तत्परता दिखाते हुए गुप्त सुचना के आधर पर लाखों के शराब बरामद किया। रविवार को अहले सुबह सकरी पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि औभर ब्रीज के निचे एक कार में लाखों की शराब रखी हुइ है। सुचना के आधार पर पुलिस ने शराब के साथ कार को जप्त कर लिया। साथ ही कार चालक को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष अमृत कुमार ने बताया कि रात्री गष्ती के दौरान गस्ती कर रहे एएस आइ देवेंद्र पासवान एवं सहस्त्र पुलिस बल ने गुप्त सुचना पाकर सकरी पुल के निचे खड़ी कार में लदे लाखों रुपए मुल्य के विदेशी शराब सहित ग्राम भुजैनी थाना किरहिरापुर बलिया युपी निवासी रामेश्वर प्रसाद के पुत्र अनिल प्रसाद को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि विदेशी शराब में औफिसर वाइस 796 बोतल, आठ पीएम का 47 बोतल एवं फोर्ड कार एक को जप्त कर लिया गया।
