मधुबनी-09 जुलाई। लदनियां थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी एक महिने के अंदर डाकाजनी के घटना का उद्भेदन करते हुए एक अपराधी को बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कौआहा गांव से गिरफ्तार किया है। शनिवार को जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ विप्लव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 8 जून की रात जयनगर अनुमंडल के लदनियां थाना क्षेत्र के लदनियां महथा रोड स्थित एक आभुषण व्यवसाई गुंजेश चैधरी के दुकान सह आवास का ताला तोड़ कर दर्जनों की संख्या में अज्ञात डकैतों ने घर में प्रवेश कर भीषण डाकाजनी की घटना को अंजाम देते हुए गृहस्वामी पति-पत्नी पर को गंभीर रूप से घायल कर लाखों रुपये नगद व जेवरात को लूट लिया। घटना के दौरान ग्रामीणों के विरोध पर डकैतों ने बम फेंक कर फरार हो गया। इस मामलें में गृहस्वामी के बयान पर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। थाना कांड संख्या-160/22 दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गए। पुलिस अधीक्षक मधुबनी के दिशा-निर्देश पर जयनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा उक्त कांड के उद्भेदन के लिए एक विशेष छापेमारी दल का गठन कर मामले का उद्भेदन करने का जिम्मा सौंपा गया। एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल से बरामद एक लोहे का रड जिस पर शिवालय रड जीरो माईल लिखा पाया गया। जबकि डकैतों के द्वारा फेंके गए बम के अवशेष में नेपाली अखबार से तैयार किया गया था। रड में लिखे नाम के पते पर पुलिस टीम ने उक्त स्थान का पता लगाया गया, तो पुलिस द्वारा उक्त दुकानदार से पूछताछ के दौरान दुकानदार ने बताया कि घटना की पूर्व संध्या कुछ नवयुवक व्यक्ति उनके दुकान से रड खरीदा था। जिस पर अपने दुकान का पता दर्शा दिया था।
पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में अपने सूत्र से जानकारी प्राप्त किया तो डाकाजनी की घटना को अंजाम देने वाले सभी लोग नेपाल के हैं एसडीपीओ ने कहा कि नेपाल के जिला सरलाही लालबंदी पुर्नवास का रहने वाला विजेन्द्र पासवान व धनुषा जिले के झीझहा गांव निवासी काशी पासवान एवं कपटौल गांव निवासी छोटे पासवान तीनों नेपाल के अन्य अपराधियों के साथ मिलकर लदनियां डाकाजनी घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 8 जुलाई को बासोपट्टी थाना क्षेत्र में पूर्व से लंबित बेतामिला वारंट के आधार पर छोटे पासवान पिता विनदेश्वर पासवान पूर्व पता कौआहा थाना बासोपट्टी वर्तमान पता कपटोल जिला धनुषा नेपाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के क्रम में अपने अन्य साथियों का नाम बताया। जिसमें झीझा गांव निवासी काशी पासवान, विजेन्द्र पासवान लालबंदी के साथ मिल कर घटना करने का प्लान बनाया। एवं अन्य अपराधियों के साथ मिलकर प्लान बनाते हुए विजेन्द्र पासवान द्वारा घटना से दस दिन पूर्व गुंजेश चैधरी के दुकान एवं घर का रैकी कर कुछ जेवरात की खरीदारी किया। इसी क्रम में रैकी कर घटना करने का प्लान बनाया गया एवं अन्य अपराधी के साथ मिल कर नेपाल स्थित बरियापट्टी एवं जीरो माइल में सभी साथी खाना खाने के बाद लदनियां थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया। इस मामले में छः नामजद अभियुक्त बनाया गया। जिसमें विजेन्द्र पासवान, वरुण पासवान, जिलाजीत पासवान, काशी पासवान, इंदल पासवान एवं सिगुंल पासवान शामिल हैं। जिसमें से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त पर बासोपट्टी थाने में तीन अलग अलग मामलें दर्ज हैं। प्रेस वार्ता में लदनियां थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, एसआई सचिन कुमार, बासोपट्टी एसआई किशोरी राम, एएसआई मधुकर सिंह समेत अन्य मौजूद थे।