मधुबनी- 12 नवंबर। सिविल सर्जन डॉ सुनील झा ने बेनीपट्टी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बंद होने को गंभीरता से लिया है। सिविल सर्जन डॉ झा ने बेनीपट्टी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शम्भू नाथ झा को पत्र भेजकर शनिवार तक पीएचसी चालू करने को निर्देशित किया है। गौरतलब है कि स्थानीय लोगों के शिकायत के बाद लक्ष्य तक ने 11 नवंबर के अपने खबर के माध्यम से इसकी जानकारी सिविल सर्जन तक को दी थी। उक्त खबर पर आम लोगों ने भी अपनी-अपनी राय रखते हुए पीएचसी को चालू करने के मुहिम को बल दिया था। बतादें कि बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल को चालू करने में पीएचसी का संसाधन इस्तेमाल किया गया। जिसके बाद बिना किसी आदेश के पीएचसी को बंद कर दिया गया। जबकि, इस तरह का न तो कोई नियम ही था, न ही किसी अधिकारी ने कोई आदेश दिया था। हालांकि, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ झा ने भी जल्द पीएचसी में ओपीडी व अन्य स्वास्थ्य कार्य शुरू करने की बात कही थी।
