मधुबनी- 28 मार्च। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनाए जाने एवं इस अवसर पर विधिव्यवस्था संधारण को लेकर पूजा आयोजकों के साथ जिला स्तरीय बैठक किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में सभी त्योहार शांति एवं सद्भाव के वातावरण में मनाए जाने की परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिला प्रबुद्ध नागरिकों का जिला है और यहां के लोग शांतिप्रिय होते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी त्योहार के दौरान सभी आयोजन शांति और सद्भाव के वातावरण में संपन्न किए जाएंगे। बैठक में उपस्थित आयोजकों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चैती दुर्गा पूजा के आयोजन समिति को लाइसेंस रखना अनिवार्य है। उन्होंने डीजे के इस्तेमाल को विवाद का प्रमुख कारण मानते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में डीजे का इस्तेमाल मान्य नहीं होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि किसी भी आयोजक द्वारा पंडाल में किसी प्रकार की न तो विवादित झांकी लगाई जाएगी और न ही विवादित नारे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी आयोजक अपने अपने समिति के लिए वोलेंटियर्स की सूची बनाकर संबंधित थानों में समर्पित करें साथ ही उन्हें परिचय पत्र भी निर्गत करें। उन्होंने कहा कि तय किए गए वोलेंटियर्स को ही आयोजन संबंधी गतिविधियों को आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी दें। ताकि, असामाजिक तत्वों पर निगाह रखी जा सके। उन्होंने चैती छठ, रामनवमी, चैती दुर्गा पूजा और रमजान की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी से आपसी सदभाव का पालन करने की अपील की है। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी आयोजकों से मूर्ति विसर्जन के लिए तयशुदा रूट का ही अनुसरण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने विशेष तौर पर साउंड सिस्टम पर अनाउंस करने की जिम्मेवारी किसी जबावदेह व्यक्ति को सौंपे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भक्तिमय गाने के बजाय किसी भड़काऊ गाने को न बजाया जाए। इसका पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न देने तथा हर छोटी बड़ी घटना की जानकारी प्रशासन को अविलंब देने की अपील की। बैठक के दौरान उपस्थित आयोजकों द्वारा जहां डीजे के इस्तेमाल न करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। वहीं, आपसी समन्वय से सारे आयोजन संपन्न करने का संकल्प व्यक्त किया गया। बैठक में गोपनीय शाखा के विशेष कार्य जिला पदाधिकारी अमेत विक्रम बैनामी,सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार,फुलपरास अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार,बेनीपट्टी अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार मंडल, फुलपरास अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार,मुख्यालय एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी,सदर एसडीपीओ राजीव कुमार, झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनंद, फुलपरास एसडीपीओ प्रभात कुमार शर्मा,बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह एवं आयोजकों में कैलाश पासवान,मो. मुमताज अंसारी,चुलहाई कामत,मो.इदरीस मंसूरी,मो.सबाउद्दीन,राजेन पासवान,अरविंद तिवारी, अवधेश प्रसाद,महंथ रत्नेश्वर दास,मो. एजाज,बेचन कुमार महतो,मनोज साहू, अमानुलाह खान,बिंदेश्वर मुखिया,सचिन सिंह,सुनील कुमार मंडल,शंभू प्रसाद,आदित्य कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
