मधुबनी- 16 अगस्त। खुटौना थाना पुलिस ने एक झपटा मार मोबाइल चोर गिरोह के दो सदस्य को गिरफतार कर पुरे मामले का खुलासा किया है। शुक्रवार को खुटौना थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में शामिल इंस्पेक्टर राज कपूर कुशवाहा, थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। उन्होने बताया कि संध्या में उन्हें गुप्त सुचना मिली की दो व्यक्ति एक मोटर साइकिल से चोरी का करीब 10 से 15 मोबाइल दरभंगा से लेकर आ रहा है एवं नेपाल में बेचने जा रहा है एवं प्रायः ये लोग झपटा मारकर लोगों का मोबाइल छीन लिया करता था। उक्त लोगों के द्वारा थाना क्षेत्र के छारापट्टी गांव के चोक से नहर होते हुए लौकहा बॉर्डर से नेपाल जाकर मोबाइल खरीद-बिक्री करता है। उक्त सुचना पर खुटौना थाना पुलिस के द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए मौके पर से दो अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी का 15 मोबाइल बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार उक्त झपटा मार चोर की पहचान फुलपरास थाना के निवासी 20 वर्षीय रूपेश कुमार मंडल एवं खुटौना थाना क्षेत्र के ही एकडारा गांव निवासी गोविन्द कुमार के रूप में हुई। उक्त आरोपितों के खिलाफ दरभंगा थाना में भी मामला दर्ज है और अपराधिक इतिहास है। पुलिस की इस कार्रवाई में पुअनि. अलोक कुमार,पुअनि.सुनंदा कुमारी,पीआईसी श्रीराम ठाकुर,पीटीसी राजेश कुमार,चोकीदार राहुल कुमार और चोकीदार राजालाल राय शामील थे। पुलिस के द्वारा उक्त आरोपितों के पास से 15 पीस विभिन्न कंपनियों के एंड्राइड मोबाईल और एक बाईक बरामद की गई है।
