मधुबनी- 19 फरवरी। बिहार बोर्ड द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा के चोथे दिन झंझारपुर में एक मुन्नाभाई धराया है। अंचलाधिकारी झंझारपुर एवं स्टैटिकल मजिस्ट्रेट के द्वारा इन्हें पकड़ा गया है। पीएल डिग्री कॉलेज पर एक छात्र के बदले दूसरे युवक परीक्षाा देते हुए धराया। इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में निष्कासन का जिला में मुन्नाभाई का यह पहला मामला है। यह छात्र दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था। अब सवाल उठता है कि परीक्षा को लेकर हर केंद्रों पर चाक-चोबंद व्यवस्था की गई है। दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व मुख्य गेट पर ही छात्र-छात्राओं की सख्ती से जांच की जाती है, उसके बाद ही केन्द्र में प्रवेश दिया जाता है, तो फिर कैसे उक्त छात्र प्रवेष कर गया।
