मधुबनी- 13 जनवरी। जिला मुख्यालय स्थित वॉटसन उच्च विद्यालय परिसर में शनिवार को टीआरई टू एवं टीआरई वन (पूरक) के अंतर्गत बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नव चयनित शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। आयोजित समारोह का शुरुआत जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने संयुक्त तौर दीप प्रज्ज्वलित किया। जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले के अंतर्गत 5663 पदों के विरुद्ध कुल 3932 शिक्षक अभ्यर्थियों काउंसलिंग में शामिल हुए थे। जहां आयोजित समारोह में काउंसलिंग में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
मालूम हो कि केवल सफल अभ्यर्थियों को पंडाल परिसर में आने की अनुमति जिलाधिकारी द्वारा दिया गया था। वहीं अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र लेने में परेशानी न हो, इसके लिए 50 काउंटर बनाए गए थे। जिलाधिकारी ने बताया कि दो महीना पूर्व भी 2500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया था। द्वितीय चरण के परीक्षा हुई थी। काउंसलिंग कराने के बाद आज लगभग 3932 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण में जो शिक्षक का चयन हुआ है। उनमें से कई विद्यालयों में खाली पद है, उन स्कुलों में धीरे-धीरे पदस्थापित किए जाऐंगे। उन्होने कहा कि अब शिक्षा व्यवस्था में काफी हद तक सुधार होगा। जिलाधिकारी ने नव नियुक्त शिक्षकों से अनुरोध करते हुए कहा कि जो पहले से बिहार में शिक्षक शिक्षा व्यवस्था को सुधार के लिए प्रयासरत रहें। उसे अपना ईमानदारी पूर्वक योगदान दें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त विशाल राज,जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेन्द कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार,डीपीओ स्थापना जावेद आलम,डीपीओ लेखा योजना कुंदन कुमार,डीपीओ माध्यमिक शिक्षा मणिभूषण,डीपीओ सर्वशिक्षा शुभम कसौधन व अन्य प्रशासन मौजूद थे। इधर नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के चेहरे पर काफी खुशी देखी गई।