[the_ad id='16714']

MADHUBANI:- माले के प्रदर्शन में बोले ध्रुव कर्ण, कहा- भू-माफियाओं पर अपराधिक मुकदमा दर्ज कराए प्रशासन

मधुबनी- 21 नवंबर। भाकपा माले नगर कमिटी मधुबनी एवं राजनगर प्रखंड कमिटी के द्वारा संयुक्त रूप से जिला समाहरणालय के समक्ष 12 सूत्री मांगें को लेकर जिला कमिटी सदस्य माले नेता उत्तिम पासवान,विशंभर कामत,सज्जन सदाय एवं राजेंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शकारियों को संबोधित करते हुए जिला सचिव ध्रूव नारायण कर्ण ने कहा कि राजनगर थाना कांड संख्या-15/22 को वैज्ञानिक वो सूक्ष्मतम शोध करें। तबतक अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर रोक लगे, राज्यपाल के आदेश से जिला समाहर्ता, मधुबनी द्वारा प्रकाशित भू-हदबंदी वाद संख्या-4/73-74 से भौआड़ा गंगासागर में अर्जित भूमि में से 11 एकड़ 99 डिसमल जमीन पर महादलित पर्चाधारियों को दखल कब्जा दिया जाए। दलित गरीबों के पर्चावाली एवं धार्मिक न्यास और मठ मंदिर की जमीन बेचने वाले सामंती भू-माफिया पर अपराधिक मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए। माले नगर-लहेरियागंज, न्यू माले नगर-कैटोला,नया नगर-नरकटिया में वर्षों पूर्व से बसे भूमिहीन परिवारों को वासगीत पर्चा दिया जाए और उसे पक्का मकान दिया जाए।

गाँव-गाँव में भूमिहीनों का सर्वे करकर भूमिहीनों की सूची तैयार करवाई जाय एवं तमाम भूमिहीनों को पांच डिसमिल वास भूमि दिया जाए, नगर थाना कांड संख्या-136/20 के अभियुक्तों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर उसे सजा दिलाने जाये। मौके पर जयनगर अंचल सचिव भूषण सिंह,श्याम पंडित,किरण दास,विरेन्द्र पासवान,घूरन मंडल,अरविंद पासवान,मो. इमरान रामप्रसाद दास हरि कामत ने संबोधित किया। तथा 12 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी मधुबनी को दिया गया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!