मधुबनी- 27 अप्रैल। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा जयनगर के द्वारा स्वर्गीय चन्द्रकांता घिड़ीया के स्मृति मे शीतल पेय जल का शुभारंभ रमेश चन्द्र संथालिया,रंजीत घिड़ीया,वार्ड पार्षद सह पत्रकार हनुमान प्रसाद मोर,कमल अग्रवाल,दीपक सुरेका ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा जयनगर के सचिव दीपक सुरेखा ने बताया कि अपने समाज सेवा धर्म को आगे बढ़ाते हुए एक और स्थाई प्याऊ लगाकर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा जयनगर ने मानव धर्म का निर्वहन किया है।उन्होंने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना सराहनीय और पुण्य का कार्य है।राहगीरों को निःशुल्क शुद्ध व शीतल पेयजल उपलब्घ कराने के लिए यह मशीन लगाया है।वार्ड पार्षद हनुमान मोर ने कहा हमारे लिए जल ही जीवन है। प्यासे को पानी पिलाना बड़े पुण्य का काम है। पर्याप्त मात्रा में जल-ग्रहण करने से भोजन ठीक से पचता है और शरीर का संतुलित विकास होता है। भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल पेय जल की व्यवस्था सराहनीय व अनुकरणीय पहल है।आम लोगों को विशेषकर गरीब, ग्रामीणों एवं दूर-दराज से आने वालों को काफी लाभ होगा। बतादें कि बढ़ती गर्मी के मद्देनजर आगामी अप्रैल और मई माह तक अपनी सभी शाखाओं में स्थायी व अस्थायी शीतल पेय जल की व्यवस्था के लिए यह घोषणा बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के नवनिर्वाचित प्रादेशिक अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल ने पटना में आयोजित प्रथम कार्यकारिणी किया था।
