MADHUBANI:- महमदपुर में चोरों का तांडव, 4 घरों से लाखों के जेवरात की चोरी

मधुबनी- 04 फरवरी। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में बीती रात चार घरों में चोरी हुई है। महमदपुर के भव झा, संजीव कामत, इन्द्रकांत झा एवं सुजीत कामत के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की सूचना मिलने पर बेनीपट्टी पुलिस मौके पर पहुँच कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है। चोरी की घटना से गांव में आक्रोश है। गौरतलब है कि बीती रात अज्ञात चोरों ने संजीव कामत के मकान के छत के सहारे घर में घुस गया और जिस कमरे में गृहस्वामी सोए हुए थे, उस घर के गेट को बाहर से कुंडी लगाकर दूसरे कमरे में रखा गोदरेज को खोलकर लॉकर से तीन भरी सोना के जेवरात, दो हनुमानी, दस भरी चांदी का पायल और सत्रह सौ नगद चोरी कर ली। महमदपुर के ही भव झा के घर में घुसकर गेट का ताला तोड़कर गोदरेज में रखा सारा सामान गायब कर दिया। पीड़ित ने बताया कि उनके पुत्र एवं पतोहू का सारा जेवरात व कीमती सामान गायब हो गया।  चोरों ने इन्द्रकांत झा के सुने घर में चहारदीवारी फांदकर घुस गया और सुने घर का फायदा उठाते हुए ताला तोड़कर घर के आलमारी को खोलकर सभी जेवरात गायब कर दिए। पीड़ित के बिस्तर पर जेवरात के डिब्बे को देख भीषण चोरी होने का अनुमान है। उधर, चोरों ने मुम्बई में रह रहे सुजीत कामत के दो घरों का ताला तोड़ घर के आलमारी से लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि आंगन के सभी घरों के आगे कुंडी लगाकर चोरों ने सुजीत के घर से 25 तोला चांदी का आभूषण और तीन भरी स्वर्णाभूषण गायब कर दिया। घर में लाखों की चोरी होने से घर की महिलाएं रो रही थी। जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने दो अन्य लोगों के घरों का भी ताला तोड़ दिया था, लेकिन समान नहीं मिला। उधर, ग्रामीणों ने बताया कि बेनीपट्टी पुलिस की गश्त नहीं होने से गांव में देर शाम के बाद ही असामाजिक तत्व व अनजाने लोगों की आवाजाही होने लगती है। इस संबंध में बेनीपट्टी पुलिस ने बताया कि चोरी की जांच हुई है। पीड़ित का अबतक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!