मधुबनी- 16 नवंबर। रहिका प्रखंड क्षेत्र के मलंगिया पंचायत के वार्ड संख्या-09 में गुरुवार को रबी किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन वार्ड सदस्य उदय शंकर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में किसान बढ़ चढ़़कर हिस्सा लिया। किसान कोऑर्डिनेटर अर्चना कुमारी एवं किसान सलाहकार मिथिलेश कुमार यादव ने बताया कि किसान चौपाल में कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को रबी फसल के लिए खेतों की तैयारी,खाद बीज का प्रयोग,सिंचाई प्रबंधन,मिट्टी जांच,फसल अवशेषण प्रबंधन,जैविक खेती, जलवायु अनुकूल खेती,समय पर खेतों में फसलों की बुवाई एवं सूक्ष्म सिंचाई समेत कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं, जो किसानों को जानना महत्वपूर्ण है। मौके पर किसान सुशील कुमार,प्रवीण कुमार,रामदयाल उर्फ महंजी,मोहन कुमार सिंह,उदय शंकर प्रसाद,मिथिलेश कुमार,पंकज कुमार पिंटू ,सुमित कुमार सुमन,सनी देओल कुमार,अजीत कुमार व अन्य किसान मौजुद थे।