मधुबनी-01 अप्रैल। लौकहा थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत सहोरवा गांव में छह धुर भूमि को लेकर दो परिवार में 20 वर्षों से चल रहा विवाद शनिवार को खूनी झड़प में तब्दील हो गया। विवाद को लेकर हुए गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई, पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मियों का प्राथमिक ईलाज के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया। मृतकों में माधोपुर पंचायत के मुखिया अरविंद गुड़मैता के भाई एवं मां शामिल है। जबकि दुसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतकों में एक पक्ष के 26 वर्षीय प्रभास कुमार एवं 65 वर्षीय बिजी देवी है, जबकि दुसरे पक्ष के 28 वर्षीय नवल कुमार शामिल है। इसी तरह जख्मियों में रामप्रसाद यादव, रमेंद्र यादव,रामबल्लभ यादव,लक्ष्मी यादव एवं रौशन यादव शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही फुलपरास एसडीपीओ प्रभात कुमार शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। मुख्य आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस जांच में जुटी हुई है। ट्रिपल मर्डर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इधर एसपी सुशील कुमार ने बताया है कि मारपीट में तीन की मौत चोट लगने से हुई है। उन्होने बताया कि पुलिस दोनों पक्ष से सात लोगों को हिरसत में लिया है। तथा घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है। सहोरवा गांव में में हालात काबू में है। पुलिस कैंप कर रही है।
