मधुबनी- 20 फरवरी। लौकहा थाना क्षेत्र के पथराही गांव में सोमवार रात्रि अचानक फायरिंग मामले में नामजद आरोपितों में से मुख्य आरोपित शिवकुमार साह को पुलिस द्वारा मंगलवार को थाना क्षेत्र के जोकही गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले के नौ आरोपितों में शेष सभी फरार बताए जा रहे हैं। फायरिंग की घटना के मूल में दो पक्षों के बीच मात्र तीन धूर रकवा का जमीनी विवाद बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पथराही गांव में राजेंद्र प्रसाद साह व शिवकुमार साह अगल-बगल में रहने वाले हैं। दोनों के बीच मात्र तीन धुर जमीन को लेकर करीब दो वर्षों से यह विवाद चल रहा था और इसको लेकर सामाजिक स्तर पर कई बार पंचायतें हुईं। करीब छरू माह पूर्व लौकहा थाना में आयोजित थाना दिवस में और इसके पूर्व भी सीओ खुटौना द्वारा उक्त जमीन के स्वामित्व का फैसला राजेंद्र प्रसाद साह के पक्ष में किया गया था। दिए गए फैसले के आलोक में राजेंद्र प्रसाद साह ने उक्त जमीन पर ईट, सीमेंट से दीवार बनानी शुरू की। आरोप है कि फैसले से असंतुष्ट शिवकुमार साह ने बाहर से आपराधिक तत्वों को बुलाकर सोमवार रात में अचानक फायरिंग कर अपने विरोधी पक्ष को दहशत में डाल दिया और निर्मित दीवार को तोड़ दिया। राजेंद्र प्रसाद साह के लिखित बयान पर लौकहा थाने में मामला दर्ज हुआ और एक दिन बाद मामले के मुख्य आरोपित शिवकुमार साह को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।
