मधुबनी- 15 फरवरी। खुटौना थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के छार्रापट्टी कोसी नहर पुल के पास बोलेरो गाड़ी में लाई जा रही नेपाल निर्मित 1650 बोतल देसी शराब बरामद किया है। उक्त मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि उन्हें गूप्त सुचना मिली कि एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में भारी मात्रा में नेपाल से शराब के खेप को तस्करी के लिए लाया जा रहा है। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर पीएसआई सुनंदा कुमारी दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला। हालांकि पुलिस को देखते ही चालक गाड़ी रोक दी और भागने का प्रयास किया किंतु विफल रहा। चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त बोलेरो की तलाशी लेने पर अंदर से 1650 बोतलें नेपाली देसी शराब बरामद हुआ। जब्त शराब समेत बोलेरो एवं गिरफ्तार चालक को थाने लाया गया। गिरफ्तार चालक की पहचान फुलपरास थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव निवासी संतोष कुमार यादव के रुप हुई है। इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
