MADHUBANI:- बेनीपट्टी में स्कोर्पियो व सफारी से भारी मात्रा में शराब, 3 कारोबारी गिरफ्तार

मधुबनी-02 जूलाई। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भठ्ठीशेर गांव के मुख्य पथ पर शराब से भरे दो चार पहिया वाहन को जब्त किया है। वहीं, तीन शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान जिले के बासोपट्टी थाना के हरि कुमार साह, जिबछ कुमार राम व उमगांव के नागेंद्र यादव के रूप में हुई है। बेनीपट्टी थाना परिसर में शराब बरामदगी मामले में प्रेस को जानकारी देते हुए एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि, एसपी के निर्देश पर एंटी लिकर टास्क फोर्स व थाना पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है। इसी क्रम में शनिवार अलसुबह सूचना मिली की, हरलाखी-बेनीपट्टी पथ से शराब से लदे दो वाहन जा रहा है।

सूचना मिलते ही बेनीपट्टी पुलिस एंटी लिकर टास्क फोर्स के सहयोग से भठ्ठीशेर गांव के मुख्य पथ पर जाल बिछाकर स्कोर्पियो व सफारी गाड़ी को जब्त कर तस्कर को दबोच लिया। वाहन पर कुल नौ बोरा में 1242 बोतल नेपाली देसी शराब था। उधर, बेनीपट्टी पुलिस ने शराब के नशे में मनपौर गांव से पवन यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उधर, एंटी लिकर टास्क फोर्स ने शुक्रवार की देर शाम थाना क्षेत्र के बनाठपुर गांव से बीस केन बीयर के साथ कारोबारी धर्मदेव साह को गिरफ्तार किया है। अपर एसएचओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ कांड अंकित कर जेल भेज दिया गया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!