[the_ad id='16714']

MADHUBANI- बेनीपट्टी में पंस की बैठक में विकास कार्यो में तेज करने का निर्देश


मधुबनी- 22 अप्रैल। बेनीपट्टी प्रखंड के मेघदूतम के सभागार में प्रखंड प्रमुख सोनी देवी के अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की सामान्य बैठक सम्पन्न हुई। बैठक अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी। जहां हर पंचायत व गांव के विकास को लेकर चर्चा की गई। एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने सभी सदस्यों को कहा कि, ये सदन काफी महत्वपूर्ण है। यहां से धरातल पर योजना का चयन होता है। जिस पर काम कर विकास कार्यो को तेज किया जाता है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र की समस्या को सदन में रखे गए तमाम सवालों व अनुपालन के संबंध में सदन को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, हर जनप्रतिनिधियों का एक ही दायित्व है कि, कैसे समाज व बिहार विकसित हो। हर प्रतिनिधि को इस पर एकजुटता के साथ काम करना चाहिए।

बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सह बीपीआरओ गौतम आनंद ने किया। बैठक में शाहपुर के पंचायत समिति सदस्य बेबी देवी ने सदन प्रमुख से शिवनगर के रूपनारायण लाल के घर से अनिल झा घर तक पीसीसी, शिवनगर मुख्य सड़क से अनिल झा घर तक पीसीसी, शिवनगर एपीएचसी की चहारदीवारी, ग्राम रामपुर व शिवनगर में जलनिकासी हेतु नाला निर्माण, चानपुरपट्टी में आंगनबाड़ी केंद्र के चहारदीवारी निर्माण कराने की मांग रखी। वही, अन्य सदस्यों ने मनरेगा, स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा, जलजमाव हेतु निदान, पीडीएस, आईसीडीएस विभागों के संबंध में समस्या सदन में रख इसके निदान की मांग की। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ डॉ रवि रंजन ने कहा कि अमृत महोत्सव को लेकर समिति की बैठक आयोजित की गई है। डॉ रंजन ने कहा कि विकास के लिए सभी को आगे आना चाहिए। इसमें जनप्रतिनिधियों का दायित्व अधिक होता है। उन्हें हर जनता के कसौटी पर खरा उतरना चुनौती होती है। बैठक में सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता, मनरेगा पीओ जितेंद्र कुमार, पीएचसी के चिकित्सक डॉ पी एन झा, बीईओ गीता कुमारी, बीसीओ संजीत कुमार, मुखिया राम संजीवन यादव, राजेन्द्र मिश्र, सुलेखा देवी, लीला देवी, इंदु देवी, विमला देवी, रीझन ठाकुर, सुनील कुमार, पंचायत समिति पप्पू झा, संतोष चैधरी, अशोक राम आदि उपस्थित थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!