मधुबनी- 18 मार्च। बिस्फी प्रखंड के सिमरी पंचायत के वार्ड संख्या- 03 में पंचायत समिति के मद से जागेश्वर ठाकुर के घर से शुरू किए गए नाला का निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही टूटने लगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 19 लाख की लागत से 8सौ फीट में नाला का निर्माण किया जाना है। नाला का निर्माण पंचायत समिति पार्वती देवी के द्वारा पीसीसी सड़क को तोड़ बीच मे कराया जा रहा है। जिसमे अभी लगभग 300 फिट में नाला की खुदाई एवं ऊपरी ढक्कन की ढलाई की गई है। घटिये किस्म के मेटेरियल एवं तोड़े गए सड़क के मलवायुक्त गिट्टी का उपयोग किए जाने के कारण कई जगह होल बन गई। जगह जगह टूटने भी लगा। गौरतलब है कि लगभग एक महीने पहले कार्य शुरू की गई। परंतु अभी तक कार्यस्थल पर कार्य योजना का बोर्ड नही लगी। कितने प्राक्कलित राशि से कंहा से कंहा तक बनाई जानी है। इसके संवेदक कौन है, लोगों को अभी तक यह पता नही। विडंबना है कि पानी की निकाशी किधर होगा। उसके लेवल का भी कोई ध्यान नही रखा गया और न ही जमीन की ढलाई सोलिंग कर की गई। नाले में जमा पानी दुर्गंध देना शुरू कर दिया है। स्थानीय उमेश साह,संजय गुप्ता,गोपाल पासवान,पवन मिश्रा,महेंद्र महतो सहित कई लोगों ने बताया कि नाले के निर्माण में तोड़े गए सड़क के मलवायुक्त गिट्टी,जंगरोधक सीमेंट,घटिये किस्म के बालू ,तीन नबंर ईंट एवं 8 एमएम के सरिया का प्रयोग किया गया है। नाला के दोनों तरफ ढलाई सड़क पर मिट्टी से भर ऊपर से चार नम्बर ईंट का टुकड़ा बिछा दी गई। फलतः लोगो को इस रास्ते से गुजरना दुश्वार हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस संबध में जेई पंकज कुमार को कई बार फोन किया गया, परंतु उनके द्वारा कोई संज्ञान नही ली गई। ग्रामीणों के द्वारा निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है। मामले को लेकर जेई का पक्ष लेने की कोशिश की गई, परंतु वह फोन नही उठाये।
बिस्फी से चन्द्रमोहन की रिपोर्ट।