मधुबनी- 10 अक्टूबर। बिस्फी के औंसी ओपी क्षेत्र के धेपुरा में ट्रक एवं मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक युवक की पहचान रजवाड़ा गांव निवासी 30 वर्षीय विश्वनाथ चौधरी पिता सतन लाल चौधरी रूप में हुई है। बताते चलें कि विश्वनाथ चौधरी अपने गांव से दरभंगा की ओर जा रहा था, जबकि दरभंगा से आ रही ट्रक दोनों की आपस में टक्कर हो गई। जिसमें विश्वनाथ चौधरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गया।
ग्रामीणों ने कई घंटों तक दरभंगा-जयनगर एनएच को जाम रखा। बिस्फी थाना एवं औंसी ओपी के पुलिस पदाधिकारियों के घंटों मेहनत के बाद जाम को हटाया जा सका। औंसी ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।