मधुबनी- 26 जनवरी। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित फौकानिया एवं मौलवी परीक्षा में एक केन्द्राधीक्षक पर आरोप लगने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उन्हें हटा दिया है। तथा उनकी जगह अन्य शिक्षक को केन्द्राधीक्षक बनाने का आदेश जारी किया है। इस संबंध में लक्ष्य तक न्यूज़ में एक खबर लगायी गयी थी। जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उक्त मदरसा शिक्षक मो. हुसैन को हटाते हुए मिथिलेश कुमार को मध्य विद्यालय दुल्लीपट्टी जयनगर पर जारी फौकानिया परीक्षा केन्द्र का केन्द्राधीक्षक प्रतिनियुक्त किया है। तथा मदरसा मनीरुल इस्लाम मझौरा के शिक्षक मो. हुसैन को निर्देश दिया है कि मध्य विद्यालय दुल्लीपट्टी परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त किए गए उच्च विद्यालय सेलरा जयनगर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार को परीक्षा से संबंधित सभी कागजात एवं बोर्ड द्वारा प्राप्त राशि उन्हें हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
मालूम हो कि मो. हुसैन मनीरुल इस्लाम मझौरा में इंटर पोस्ट पर बहाल हैं। लेकिन शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से उन्हें फौकानिया परीक्षा में उन्हें केन्द्राधीक्षक बना दिया गया था। तथा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हुसैन के खिलाफ विभागीय जांच की कार्रवाई भी चल रही है, जिस कारण उनका वेतन भी करीब एक वर्ष से स्थगित है। जिसको लेकर लक्ष्य तक न्यूज़ ने 24 जनवरी को प्रमुखता से उक्त मामले को उठाया था। जिसके बाद पुरा मामला मदरसा बोर्ड एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के संज्ञान तक पहुंचा। जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने ज्ञापांक- 314 दिनांक- 26 जनवरी 2024 के माध्यम से कार्रवाई करते हुए आदेश जारी किया है।