मधुबनी- 09 जून। मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के नवटोल धनौजा गांव में शुक्रवार की देर शाम राम जानकी मंदिर के महंत कपिल दास बाबा को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। सूचना मिलते ही फुलपरास थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस क्षेत्र में छापेमारी कर रही है।
