मधुबनी- 25 दिसंबर। फुलपरास थाना क्षेत्र के लोहिया चौक के पास अपराधियों ने एसडीओ के वाहन चालक मो. शकील की गोली मारकर हत्या कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम अपराधियों ने शकील को गोली मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिससे ईलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया गया है कि फुलपरास एसडीओ के वाहन का निजी चालक था। मृतक चालक सिसवा बरही गांव का निवासी था। तथा एसडीओ के निजी चालक के तौर गाड़ी चलाकर अपने परिजनों का पालन-पोषण करता था। इधर फुलपरास थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।