मधुबनी- 16 नवंबर। जिले में लगातार एक न एक षिक्षकों पर फर्जी प्रमाण पत्र मामले में निगरानी विभाग कार्रवाई कर रही है। इसी तरह के मामले में फर्जी विश्वविद्यालय के प्रमाणपत्र पर वर्ष 2007 से शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे शिक्षक के विरुद्ध निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के प्रतिवेदन पर हरलाखी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। दर्ज एफआईआर के मुताबिक हाई कोर्ट में दायर याचिका के बाद निगरानी विभाग ने जांच करायी। जिसमें मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के मध्य विद्यालय बरही में शिक्षक के रूप में कार्यरत हरलाखी थाना क्षेत्र के बिटुहर गांव निवासी राम विनोद का अंक पत्र फर्जी पाया गया। प्राथमिकी के अनुसार वर्ष 2007 से प्रखण्ड शिक्षक के रूप में मध्य विद्यालय बरही में कार्यरत थे। इधर उच्च न्यायालय पटना में दायर याचिका के बाद जब निगरानी ने जांच की तो राम विनोद के द्वारा उत्तर प्रदेश के जिस विश्वविद्यालय का अंक पत्र दिया गया था, वह विश्वविद्यालय फर्जी पाया गया। इस संबंध में हरलाखी के थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद पुलिस जांच कर रही है।
