मधुबनी- 02 सितंबर। एटीएम से पैसा निकाल रहे एक युवक को एक अज्ञात व्यक्ति ने अपने आपको पुलिस बताकर युवक के साथ धोखाधड़ी करते हुए 50 हजार का चूना लगा दिया। उक्त घटना नगर थाना क्षेत्र के भौआरा अग्रवाल टोल निवासी अभिनव आयुष के साथ घटी है। घटना के संबंध में अभिनव ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिक में उन्होंने कहा है कि, घर में पैसे का कार्य पड़ने पर 28 अगस्त की संध्या स्टेशन समीप यूनियन बैंक के एटीएम से पैसे निकासी कर रहे थे। इसी क्रममें पीछे से एक अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि तुम एटीएम के साथ छेड़छाड़ कर रहे हो, मेरे गाड़ी पर बैठो और थाने चलो। उन्होने बताया कि मुझे डर लगा और हमने उनके साथ गाड़ी पर बैठकर साथ चल दिए। आगे चलकर एसबीआई के एटीएम के पास रुका और हमसे एटीएम एवं मोबाइल ले लिया। तथा बोला कि बड़ा बाबू गश्ती पर निकले हुए हैं। तबतक तुम एटीएम के बाहर इंतजार करों। मुझे यह सब कहकर एटीएम के अंदर गए और दो बार 25-25 हजार रूपया निकालकर रफू चक्कर हो गया। पीड़ित युवक ने नगर थाना से अज्ञात के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इधर नगर थाना पुलिस ने बताया कि मामला की जांच पड़ताल की जा रही है। जिस एटीएम से पैसे निकासी कि गई है, उस जगह के पास सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। कैमरे के माध्यम से अज्ञात को पकड़ने हेतु जांच चल रहा है।