[the_ad id='16714']

MADHUBANI पुलिस ने महज 72 घंटों में किया लुट वारदात का खुलासा, पांच गिरफ्तार, SP ने कहा- पुलिस की कार्रवाई सराहनीय

मधुबनी- 23 जनवरी। मधुबनी पुलिस ने महज 72 घंटों में दो लुट मामलों का खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। उक्त जानकाररी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 19 जनवरी को सुबह 05ः15 बजे बाबूबरही थाना क्षेत्र के बरैल रेलवे गुमटी के पास चार अपराधियों के द्वारा पिकअप चालक वादी आनंदा करमोकर के साथी चालक को गोली मारकर घायल कर 4500 रूपया एवं 2 मोबाईल लूट लिया गया। उसी दिन समय लगभग 05ः45 बजे खुटौना थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी नहर पुल के पास चार अज्ञात अपराधियों ने बंदूक के बट से वादी ब्रजेश कुमार को मारकर जख्मी करते हुए बाईक लूट लिया था। उस दोनों वारदात के संबंध में बाबूबरही थाना कांड संख्या-21/24 दिनांक-19 जनवरी 24 एवं 19 जनवरी को ही खुटौना थाना कांड संख्या-14/24 िदर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों लूट के मामले का खुलासा एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ लूटे गए सामानों व घटना में प्रयुक्त सामानों की बरामदगी के लिए सदर एसडीपीओ राजीव कुमार एवं एवं फुलपरास एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित विशेष छापामारी टीम के नेतृत्व में 22 जनवरी को बाबुबरही थानाध्यक्ष एवं खुटौना थानाध्यक्ष ने छापमारी पर निकले थे। जहां लगभग 18ः 45 बजे गुप्त सूचना मिली कि छर्रापट्टी स्थित नहर के पास कुछ अपराधी एकत्रित हुए हैं, जो बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। उक्त सूचना पर गठित छापेमारी टीम छर्रापट्टी स्थित नहर के पास पहुंची। जहां पुलिस टीम ने देखा कि वहां 7 से 8 अपराधी हथियार लहरा रहे हैं। छापेमारी विशेष टीम ने उक्त स्थान को चारो ओर से घेरा लिया। पुलिस बल को देखकर सभी अपराधी इधर-उधर फरार होने लगे। जिसे खदेड़ कर पुलिस ने अपराधी रौशन कुमार,विवेक कुमार,दीपक कुमार,पंकज कुमार को हिरासत में ले लिया। जबकि दो अपराध कर्मी रंजय कुमार यादव और पंकज कुमार पिता महेन्द्र यादव भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने फरार अपराधी रंजय कुमार यादव एवं पंकज कुमार पिता-महेन्द्र यादव के घर पर छापामारी किया, तो फरार अपराधी पंकज कुमार यादव पिता-महेन्द्र यादव के घर से दोनों लूट की घटना मंे प्रयुक्त बाईक एवं फरार अपराधी रंजय कुमार यादव के घर से दोनों लूट के वारदात में प्रयुक्त बाईक बरामद किया। वहीं हिरासत में लिए गए अपराधी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर खुटौना कांड संख्या-14/24 में लूटी गयी बाईक को लौकही थाना क्षेत्र के मनसापुर स्थित गैरेज से बरामद किया गया। पुलिस ने गैरेज मालिक रंजन यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराध कर्मियों का विधितत तलाशी लेने पर अपराध कर्मी विवेक कुमार के पास से एक देशी पिस्टल, 3 जिंदा कारतुस,एक मैगजीन,वारदात में प्रयुक्त एक मोबाईल बरामद किया गया। जबकि अपराध कर्मी रौशन कुमार के पास से एक देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतुस, घटना में प्रयुक्त एक टेकनो मोबाईल एवं उनके घर से बाबूबरही थाना कांड संख्या-21/24 में लूटी गई एक सेमसंग मोबाईल बरामद हुआ। इसी तरह अपराध कर्मी पंकज कुमार यादव के पास से एक देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतुस एवं अपराधी दीपक कुमार के पास से एक मोबाइ्र्रल बरामद किया गया। इस संबंध में खुटौना थाना कांड संख्या-19/24 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। उन्होने बताया कि मधुबनी पुलिस ने महज 72 घंटों के अंदर दोनों लूट के वारदाता का कामयाब खुलासा करते हुए संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया। तथा अपराधियों द्वारा लूटे गए रूपये एवं सामानों की बरामदगी और लूट में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र व बाईक जब्त किया गया। उन्होने बताया कि गिरफ्तार के खिलाफ विभिन्न थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने पुलिस के कार्रवाई को सराहनीय बताया।

विशेष टीम में शामिल सदस्यों का नाम—
सदर एसडीपीओ राजीव कुमार, फुलपरास एसडीपीओ सुधीर,तकनीकी कोषांग प्रभारी अजीत प्रसाद सिंह,बाबूबरही थानाध्यक्ष चन्द्रमणी,खुटौना थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के अलावा सहायक अवर निरीक्षक रविन्द्र कुमार,दयाराम यादव,रौशन कुमार,संतोष कुमार,सिपाही सुरेश कुमार,सिपाही इम्पु कुमारी शामिल है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!