[the_ad id='16714']

MADHUBANI:- पाली मुखिया निर्वाचित हुई अमेरिका देवी, 494 मतों मिथिलेश मिश्र को दी षिकस्त

मधुबनी- 30 दिसंबर। बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के पाली पंचायत में हुए पंचायत उपचुनाव का परिणाम आ चुका है। पाली पंचायत के मुखिया पद पर स्वःराजेन्द्र मिश्र की पत्नी अमेरिका देवी निर्वाचित हुई हैं। जिन्हों ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मिथिलेश मिश्रा को 494 वोट से षिकस्त दी। अमेरिका देवी को कुल-2081 मत प्राप्त हुए। जबकि मिथिलेश मिश्रा को 1587 मत मिले। तीसरे मुखिया उम्मीदवार ध्रूव प्रसाद साह को महज 429 मत मिले। आरओ सह बीडीओ डॉ. रवि रंजन ने मुखिया पद पर जैसे ही अमेरिका देवी के जीत की घोषणा की, वैसे ही अमेरिका देवी भावुक हो गयी। आरओ सह बीडीओ से जीत की प्रमाणपत्र लेकर निकलते ही मुखिया अमेरिका देवी की नजर अपने पुत्र व देवरों पर गयी तो वे अपने आप को रोने से नहीं रोक पाए। उनकी आंखों से आंसू अनवरत बहने लगा। जिसे देख आसपास के लोग भी राजेन्द्र मिश्र की याद कर भावुक हो गए। उधर, श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में बने मतगणना परिसर से बाहर निकलते ही मुखिया समर्थकों ने गर्मजोशी से नवनिर्वाचित मुखिया का स्वागत फूल मालाओं से कर राजेन्द्र मिश्रा अमर रहे जैसे नारों से माहौल को गर्म कर दिया और समर्थक एक दूसरे को बधाई देने लगे। उधर, करहारा पंचायत के वार्ड संख्या-05 में वार्ड सदस्य पद पर राम बहादुर यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मदन राम को दो वोट से पराजित कर निर्वाचित हुए। आरओ सह बीडीओ ने उन्हें भी जीत का सर्टिफिकेट दिया। गौरतलब है कि पाली में निर्वाचित मुखिया राजेन्द्र मिश्रा के असामयिक निधन हो जाने के कारण पाली में मुखिया पद के लिए उप चुनाव कराया गया। बताया जा रहा है कि इस उपचुनाव में संवेदना का असर मतदाताओं पर दिखा और मतदाताओं ने स्व राजेन्द्र मिश्र के पत्नी अमेरिका देवी को खुल कर मतदान किया। जिसका असर चुनाव परिणाम के अंतर में भी देखने को मिला।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!