मधुबनी- 14 नवंबर। जयनगर स्टेषन से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुबंई के बीच चलने वाली पवन एक्सप्रेस 11062 में यात्रा करने के दौरान पाव पिछलने से पत्नी का दोनों पाव कटाने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि बचाने के दौरान पति घायल हो गए। जयनगर स्टेषन पर तैनात जीआरपी एवं आरपीएफ के सहयोग से ईलाज के लिए स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. विजय कुमार ने महिला को देखने के बाद ही मृत घोषित कर दिया। रेल थानाध्यक्ष भरत यादव ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। आरपीएफ प्रभारी रमेश कुमार के अनुसार मधवापुर थाना क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय राजेश गुप्ता, उसकी पत्नी 35 वर्षीय सोनी कुमारी एवं दो बच्चें रोहित गुप्ता (12) और हिमांशू गुप्ता (2) के साथ मंगलवार को सकरी जाने के लिए जयनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर लगी पवन एक्सप्रेस प्रस्थान करने के क्रम में दोनों बच्चों को ट्रेन में चढ़ा दिया। तथा पति द्वारा पत्नी को चलती ट्रेन में चढ़ाने की कोषिष की जा रहा थी। इसी क्रम में पत्नी का पाव डिब्बे से पिछल गया। जिसके बाद महिला ट्रेन के नीचे आ गिर गई। घटना को देखते हुए पति द्वारा अपनी पत्नी को बचाने के लिए पति राजेश गुप्ता ने हरसंभव प्रयास किया। जिसमें वे खुद भी घायल हो गये। परंतू पत्नी को नही बचा पाये। ट्रेन की चपेट में आने से सोनी कुमारी का दोनों पाव कट गया। स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ जवानों के द्वारा ट्रेन को रोकने के लिए गार्ड से संपर्क कर ट्रेन को रोका गया। ट्रेन में सवार मृतका का 12 वर्षीय पुत्र रोहित गुप्ता कूदने से चोटिल हो गया। आरपीएफ और जीआरपी के सहयोग से घायल पति और पत्नी को ईलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। जिसे देखने के बाद चिकित्सक ने सोनी कुमारी को मृत घोषित कर दिया। इधर जख्मी पति राजेष गुप्ता का इलाज चल रहा है।
