मधुबनी-04 सितंबर। मधुबनी जिले के पतौना ओपी में पुलिस कस्टडी से दो शराब तस्कर के फरार होने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के बरहा गांव से दिलखुश कुमार एवं साजन कुमार को शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसे थाना परिसर में अस्थाई रूप से बने हाजत में बंद की गई थी। मौका और सुनसान पाकर दोनों आरोपी ने खिड़की तोड़कर भाग गया। थानाध्यक्ष प्रहलाद शर्मा ने बताया कि फरार अभियुक्त कि गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। इस मामले को लेकर सोमवार की सुबह एसडीपीओ नेहा कुमारी ने थाना पहुंचकर इसकी विस्तृत जानकारी ली। तथा पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश देते हुए लापरवाही के लिए कड़ी कार्रवाई करने का की बात कही। इस मामले में कई फाइलों की जांच की। एसडीपीओ ने बताया कि थाना के द्वारा स्टेशन डायरी भी मेंटेन नहीं किया गया था, जो लापरवाही का सूचक है।