मधुबनी- 02 मई। 18वीं बटालियन के लौकहा जी समवाय एसएसबी के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या-246 स्थित एसएसबी चेकपोस्ट से 10.6 किलोग्राम चरस के साथ एक धंधेबाज को धरदबोचा। बताते चलें कि भारत-नेपाल सीमा से सटे लौकहा बार्डर पर स्थित एसएसबी चेकपोस्ट से दोनों देशों से आने-जाने वाले नागरिक एवं साथ ले जा रहे समानों की जांच बारीकी से की जाती है। वहीं नेपाल से भारतीय सीमा में 10.6 किलोग्राम चरस के साथ प्रवेश कर रहे सिरहा जिला अन्तर्गत ग्राम विकास समिति के सीतापुर वार्ड संख्या-02 निवासी नीरज कुमार कर्ण को संदेहास्पद स्थिति में पाए जाने पर तलाशी लेने के क्रम में एसएसबी के जवानों ने 10.6 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
पूछताछ में धंधेबाज ने एसएसबी के जवानों को बताया कि छोटे-छोटे मात्रा में चरस बेचा करता था, लेकिन मात्र दस हजार रुपए के लिए दरभंगा किसी अज्ञात को चरस देने जा रहा था। परंतू वह रास्ते में ही पकड़ा गया। अन्तर्राष्ट्रीय बाजारों में चरस की कीमत पचास लाख से अधिक रूपए की आंकी गई है। जवानों ने धंधेबाज के दिए गए बयान पर प्रतिवेदन देते हुए लौकहा थाना के सुपुर्द किया।
लौकहा थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने प्राप्त प्रतिवेदन एवं धंधेबाज के बयान पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
