मधुबनी- 28 अप्रैल। बासोपट्टी थाना क्षेत्र के महीनाथपुर वार्ड संख्या-06 निवासी संगीता देवी ने अपने पति विजय कुमार सहित ससुराल पक्ष पर मारपीट और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को जनता दरवार में आवदेन देकर गुहार लगायी है। उन्होन अपने पति एवं ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि वे लोग लगातार मेरे साथ मारपीट करते हैं। तथा मेरे तीन नाबालिक बच्चे विकास साह,स्नेहा कुमारी एवं मेघा कुमारी के साथ भी मारपीट कर घर से निकाल दिया है। जिसे को लेकर बासोपट्टी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। परंतू थानाध्यक्ष के द्वारा डांट फटकार भगा दिया गया। आवेदिका संगीता देवी ने कहा कि मेरी शादी 18 साल पहले महीनाथपुर निवासी विजय कुमार साह के पिता पूरन साह के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुआ था। वर्तमान में नेपाल के जनकपुर धाम में एक किराए के मकान में रह रही हूं। जब भी ससुराल आती थी, तो मेरे साथ बुरी तरह मारपीट किया जाता था। साथ ही मारने की नियत से जानलेवा हमला भी किया जाता था। जिसकी सूचना में पूर्व में भी बासोपट्टी थाना को आवेदन के साथ दी। लेकिन उस समय भी मेरे ससुराल पक्ष के लोगों की दबंग के कारण मामले को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। तथा तत्काल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा मेरे सास एवं ससुर का नाम प्राथमिकी से हटा दिया गया। अब मेरा पति भी मुझे बच्चों के साथ अकेला छोड़कर भाग गये। पीड़िता ने इस मामले को लेकर स्थानीय मुखिया एवं सरपंच के द्वारा ग्रामीण स्तर पर पंचायत करने की भी गुहार लगायी है। जब पंचायत का समय हुआ, तो मेरे ससुर सास के साथ ही ससुराल का कोई भी व्यक्ति पंचायत में नहीं आये। फिर वापस अपने ससुराल में अपने घर आयी, तो मेरे ससुर और सास ने मुझे कमरे में ताला लगा दिया। तथा मुझे रूम में जाने से रोक दिया। मैं अपने बच्चों के साथ दरवाजे पर जाकर बैठ गयी। इसी क्रम में मेरे ससुर पूरन साह,सासू और सौतन ने मुझे गर्दन पकड़कर जान मारने की नियत से जमीन पर पटक दिया। तथा मेरे गले को दबाने लगे। उन्होने दोनों वरीय अधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है।
