मधुबनी- 17 मार्च। हरलाखी थाना क्षेत्र के एनएच 227 मार्ग स्थित पिपरौन पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने नेपाली युवक से बाइक समेत दो मोबाइल छीन कर फरार हो गया।
नेपाल जनकपुर वार्ड तीन निवासी शिवम कुमार गुप्ता ने बताया कि अपने मौसा के साथ जयनगर में रह रहे एक रिश्तेदार के घर से वापस जनकपुर जा रहे थे। इसी क्रम में पिपरौन पेट्रोल पंप के निकट से पहले दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने पीछा करते हुए अचानक से आगे आकर बाइक को रोक दिया। फिर सीने पर पिस्तौल सटाकर बाइक का चाबी निकाल लिया। साथ ही हम दोनों का मोबाइल छीनकर वापस उमगांव की ओर भाग गए। इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर एएसआई अबूल कलाम एजाज दलबल के साथ मौके पर पहुंची। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।