MADHUBANI:- निधि चौक से 223 कार्टन शराब बरामद, दो गिरफ्तार, ट्रक से मधुबनी में लायी जा रही थी शराब, जब्त शराब की कीमत 15 लाख रुपये

मधुबनी- 01 फरवरी। मध निषेध विभाग पटना के द्वारा नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई कि भारी मात्रा में एक ट्रक शराब लेकर जिला मुख्यालय स्थित निधि चोक से गुजरने वाली है। सूचना पाते ही नगर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नगर थाना पुलिस निधि चोक की ओर निकल पड़ी। तथा पुलिस निधी चोक के पास पहुंची, तो सकरी की तरफ से तेज रफ्तार से ट्रक आ रही थी। पुलिस के द्वारा ट्रक को रुकवाया गया। साथ ही तलाशी ली गई। उक्त ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई।

ट्रक में बैठे दो शराब तस्कर वहां से भागने लगे। पुलिस ने तुरंत दोनों तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। नगर थाना पुलिस ने जब्त ट्रक नगर थाना ले आयी। ट्रक पर लदे शराब को ट्रक से उतारकर गिनती की गयी। जिसमें विदेशी शराब की 223 कार्टन बरामद हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया।

गिरफ्तार ट्रक चालक की पहचान दिल्ली के काजाबाला थाना क्षेत्र के बड़ी बस्ती जोनती निवासी ज्ञानेन्द्र कुमार के तौर पर हुई है। जबकि तस्कर राजगनर थाना क्षेत्र के सिमरी निवासी बिनोद सहनी उर्फ बिनोद मुखिया के तौर पर हुई है। वहीं जब्त किए गए 223 कार्टन शराब की कीमत 15 लाख रुपये बतायी गयी है।

इधर पुलिस अधीक्षक सुषील कुमार ने जब्त किए गए ट्रक एवं शराब का निरीक्षण किया। तथा शराब के संबंध में जब्त ट्रक चालक से पुछताछ किया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!