मधुबनी- 08 जून। लदनियां थाना अंतर्गत नासपट्टी मुसहरी गांव में नव विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस बाबत सूचना पर मृतिका सुशीला कुमारी के पिता सुभक लाल सदाय ने मृतिका की पति सरोज सदाय एवं सास मिलकर हत्या करने का प्राथमिकी दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मृतिका सुशीला कुमारी फुलपरास थाना क्षेत्र के लोहिया पट्टी गांव का रहने वाली है। आवेदक सुभक लाल सदाय ने कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी करीब डेढ़ माह पूर्व 21 अप्रैल 24 को लदनियां थाना क्षेत्र के नासपट्टी मुसहरी में जंगल सदाय के पुत्र सरोज कुमार सदाय के साथ शादी रचाई। शनिवार तड़के मृतिका की पति सरोज सदाय एवं उनकी सास दोनों मिलकर हत्या कर दी।घटना की सूचना शनिवार को अहले सुबह मिली कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है। वे अपनी पुत्री की ससुराल नासपट्टी पहुंचे। घटना की सूचना लदनियां थाना को दिया। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया। थानाध्यक्ष धनन्जय कुमार ने बताया की घटना हत्या या आत्महत्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।
