मधुबनी-23 जुलाई। स्थानीय डीआरडीए के सभा कक्ष में नवनिर्वाचित जिला परिषद् अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित सभी जिला परिषद सदस्यों का प्रारंभिक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। जिसका जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा,जिला परिषद अध्यक्ष बिन्दु गुलाब यादव,डीडीसी विशाल राज एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। सत्र के प्रारंभ में जिला पदाधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि पंचायती राज विभाग ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के द्वारा पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों में हो रही तकनीकी परेशानी को दूर करने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने प्रशिक्षण के तीन दिवसीय रूपरेखा की विस्तार से जानकारी दिया। वहीं डीपीआरसी के प्रशिक्षक रजनीश कुमार के द्वारा 73वें संविधान संशोधन पर विस्तृत चर्चा किया गया।
प्रशिक्षक विकास कुमार मिश्रा के द्वारा पंचायती राज एक्ट 2006 की क्या उपयोगिता पर बल दिया। जबकि राज कपूर महतो पंचायती राज एक्ट में जिला परिषद की भूमिका के बारे में चर्चा की। इसके उपरांत श्री रजनी, कमलेश कुमार एवं चंद्र देव सागर ने जिला परिषद अध्यक्ष के कार्य शक्तियां एवं दायित्व के बारे में विस्तृत चर्चा की। सत्र समाप्ति से पहले प्रतिभागियों के प्रश्नों का जवाब प्रश्नों एवं शंकाओं का जवाब विकास कुमार मिश्रा के द्वारा दिया गया। इसके बाद धन्यवाद ज्ञापन के साथ सत्र को समापन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित अन्य प्रशिक्षक श्री निकेश थे। तीन दिवसीय सत्र का अगला सेशन सोमवार को रखा गया है।