मधुबनी-30 अप्रैल। राजनगर थाना थाना क्षेत्र के रामपट्टी मुख्य सड़क पर मिथिला मीट होटल एंड फैमिली रेस्टोरेंट मालिक संजीत यादव को अज्ञात बाइक सवार छह अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया।
अपराधिक घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। मृतक की पहचान पंडौल थाना के मोहनपुर गांव निवासी 38 वर्षीय संजीत यादव के तौर पर हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने रामपट्टी की ओर से कुल छह अपराधी आए और मिथिला मिट हाउस के पास दालान में मौजूद युवक के ऊपर चार-पांच गोली दाग दी और भाग गए। आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया। परंतू चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिथिला मीट होटल एंड फैमिली रेस्टोरेंट मालिक संजीत यादव के मृत्यु की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। उनकी पत्नी बार-बार बेहोश हो रही है। परिजन के आंसू रुक नही रहे थे। मृतक के भाई ने बताया कि पुरानी दुश्मनी के कारण मेरे भाई की हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार जमीन विवाद में युवक की हत्या कर दी गई है। इधर पुलिस हत्या के हर पहलु पर जांच कर रही है। वही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए नगर थाना,सकरी,पंडौन एवं राजनगर थाना पुलिस क्षेत्र में छापेमारी कर रही है।
