मधुबनी 03 मार्च। जयनगर शहरी क्षेत्र के माङवारी मुहल्ला में रविवार को दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर कर्मी को मारी गोली और दुकानदार के पुत्र से पिस्तौल के बल पर रुपये भरा झोला लेकर फरार हो गया। घायल कर्मी को स्थानीय लोगों के सहयोग से ईलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के गोबराही गांव निवासी राम बाबू यादव (40) पिता स्व जगदेव यादव बताया गया है। चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार ने घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने के बाद बताया कि अभी वे खतरे से बाहर है।
घटना की सूचना मिलते ही जयनगर थाना के एएसआई संतोष कुमार, पैंथर टीम महमूद आलम समेत अन्य पुलिस कर्मी अस्पताल पहुंच कर घायल व्यक्ति का हाल जाना।
इधर एसडीपीओ विप्लव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को मामले के उद्भेदन का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि अरुण सोंथालिया ने पुलिस को बताया है कि थैला में लगभग 50 से 60 हजार रुपये थे।