मधुबनी- 23 मई। लदनियां थाना क्षेत्र के झलोन गांव में सोमवार को शादी में दहेज नहीं पर नवविवाहित की गला दबाकर हत्या करने जैसे सनसनीखेज खबर प्रकाश में आया है। इस बाबत मृतिका की पिता राजकुमार यादव ने लदनियां में केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह ने घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मधुबनी भेज दिया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के मुताबिक आवेदक राजकुमार यादव जो नेपाल के बेलही का रहने वाला सोमवार को करीब दो-ढाई सूचना दिया कि हमने करीब डेढ़-दो वर्ष पूर्व अपनी बाइस वर्षीय बेटी मीना कुमारी की शादी लदनियां थाना के झलोन गांव के रामनारायण यादव के पुत्र सुरेश कुमार यादव के साथ हिन्दू रीति रिवाज से धूमधाम से किया। अपने औकात के मुताबिक दहेज दिया। आवेदक का कहना है कि वे सोमवार को मृतिका की ससुर ने उन्हें सूचना दी कि उनकी पुत्री मीना देवी की मृत्यु हो गई है। उसे आनन फानन में झलोन गांव पहुंचने पर पता चला कि उनकी पुत्री को ससुराल वालों ने दहेज के लिए हत्या की है। उन्होंने बताया कि मृतिका की पिता के सूचना पर दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर तत्क्षण शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया। इस घटना के आवेदक मृतिका के पिता राजकुमार यादव के आवेदन पत्र पर के आवेदन पत्र पर केस दर्ज किया गया है। केस में मृतिका के ससुर रामनारायण यादव एवं सास को नामजद बनाया है। उन्होंने बताया कि केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। ज्ञात हो कि पुलिस की हाथ आरोपी के गिर्वान तक नहीं पहुंच पाया है।
