मधुबनी- 07 फरवरी। हरलाखी थाना के थप्पड़ मार दरोगा ध्यानी पासवान को पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने निलंबित कर दिया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मधुबनी ने देते हुए निलंबन की पुष्टि की है। मालूम हो कि 06 फरवरी 2024 को वाहन जांच के दौरान एक यूवक को उक्त निलंबित दरोगा द्वारा थप्पड़ मारने का विडियो वायरल हुआ था। जिसकी खबर लक्ष्य तक न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की।

