मधुबनी- 19 फरवरी। मधुबनी जिले के पंडौल थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में धोबियाही चोक से चांदनी चोक के बीच दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में मौके पर ही दो युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक युवक की पहचान भगवतीपुर निवासी राधे पंडित का पुत्र 20 वर्षीय श्रीराम पंडित के रूप में हुई है। उसी बाइक पर बैठे जख्मी युवक की पहचान भगवतीपुर गांव निवासी जयराम साह के रूप में की गयी। जहां इनका इलाज पंडौल के निजी अस्पताल में चल रहा है।
वहीं दूसरे बाइक चालक की भी मौत हो गयी। उसकी पहचान बिरौल गांव निवासी श्याम मंडल का पुत्र 24 वर्षीय विजय मंडल के तौर पर हुई। जख्मी युवक बिरौल गांव निवासी शिव शंकर मंडल के 20 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में उसकी पहचान की गयी। जिसे गंभीर अवस्था में परिजन ने दरभंगा के एक निजी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया है। इधर स्थानीय थाना पुलिस ने सदर अस्पातल मधुबनी में दोनों शव का पास्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौप दिया।