मधुबनी- 25 फरवरी। जिले के नरहिया ओपी क्षेत्र के चतरापट्टी गांव के समीप बिहुल एनएच-57 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार पिता-पूत्र को रौंद दिया। जिसमें पूत्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि पिता को गंभीर अवस्था में ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक यूवक की पहचान दरभंगा के रामगंज नाका नम्बर 6 निवासी 22 वर्षीय अनवर हुसैन पिता नुरूल्लाह अंसारी के तौर पर हुई है। नरहिया ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। इधर ओपीध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि गंभीर जख्मी को ईलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा में भर्ती कराया गया है।
मालूम है कि दोनों पिता-पुत्र किसी परिजन को मिट्टी देकर सुपौल जिला के सिमराही से वापस अपने घर दरभंगा लहेरियासराय लौट रहे थे, अचानक पीछे से आ रही ट्रक के चपेट में आ जाने से यह दुर्घटना हुई।