मधुबनी- 16 जून। राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपट्टी लक्ष्मीनारायण तालाब स्नान करने गई तीन बच्ची की डूबने से मौत परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हैँ। वहीं परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। मृतकों में एक परिवार से दो बच्ची एवं एक परिवार से एक बच्ची शामिल है। तीनों बच्ची घर से परिजन को बिना बताए निकली थी। तालाब में तीनों बच्ची का शव पानी में तैरते दिखाई दिया। तीनों के मौत की खबर लोगों के कानो कानो परिजन तक पहुंची। मृतकों में 10 वर्षीय नेहा कुमारी, 8 वर्षीय नंदनी कुमारी पिता मंगल कामत ग्राम नारायणपट्टी थाना राजनगर एवं 8 वर्षीय बन्दना कुमारी पिता बेचन कामत शामिल है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,अभिमन्यु शर्मा,राधकृष्ण प्रसाद,रुचि कुमारी,मेघा कुमारी,विकास कुमार सदलबल पहुंचे। तथा मुखिया प्रतिनिधि मनोज पासवान ने परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिए समझाया, परंतु परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।