मधुबनी- 02 मई। फुलपरास प्रखंड क्षेत्र में संचालित नल-जल योजना के एक संवेदक ने तीन पंचायतों के विभिन्न वार्डों में कार्य समाप्ति करने बाद तकनीकी सहायक सुड्डू कुमार पर मापी पुस्तिका बनाने के एवज मे रंगदारी स्वरूप लाखों रुपए धमकी देकर वसुलने का आरोप लगाते हुए थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार राजनगर थाना क्षेत्र के केवलपट्टी निवासी सूरज कांत झा ने अपने आवेदन में बताया हैं कि फुलपरास प्रखंड के तीन पंचायत में जलनल योजना का संवेदक मिथिला ईपेक्स को मिला है। प्रखंड क्षेत्र के रामनगर महथौर खुर्द और काला पट्टी में जलनल योजना का कार्य किया गया। कार्य समापन के बाद कार्य की मेजरमेंट करने को कहा, तो तकनीकी सहायक सुड्डू कुमार के द्वारा आना कानी किया गया। तथा अवैध राशि की मांग की गयी। संवेदक के द्वारा आरोप लगाया गया कि तकनीकी सहायक सुड्डू कुमार ने फोन-पे पर एक लाख तीस हजार रुपया लेने के बाद भी कार्य नहीं किया। आवेदन में सूरज कांत झा के द्वारा आरोप लगाया है कि यदि कही पर रुपया लेने की बात बताए, तो जान से मार देने की धमकी देने की बात भी बताए है। थानाध्यक्ष ललन कुमार चोधरी ने बताया कि सूरज कांत झा के दिए आवेदन पर कांड 235/23 दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि 28 अप्रैल 23 को सुड्डू कुमार सरकारी आवास में शराब पीने के आरोप में जेल भेजा गया था। सभी बिंदुओं की जांच की जाऐगी। जानकारी के अनुसार तकनीकी सहायक सुड्डू कुमार पर फुलपरास थाना में पूर्व में तत्कालीन प्रमुख के साथ अभद्र व्यवहार एवं जान मारने की धमकी की प्राथमिकी 208/21 जान मारने की धमकी रंगदारी सरकारी काम के एवज में रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया गया था, उस मामले में भी जिला पदाधिकारी के द्वारा तकनीकी सहायक को स्पष्टीकरण की मांग की गई थी। उक्त मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच कर जल्द कार्रवाई की जाऐगी।
