मधुबनी- 15 नवंबर। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बुधवार को नगर निगम क्षेत्र में होने वाले छठ पूजा को लेकर नगर निगम स्थित तालाब और पुलिस लाइन काली मंदिर स्तिथ तालाब घाटों का निरीक्षण किया। मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि आस्था का महान पर्व छठ पूजा स्वच्छता का त्यौहार है। सभी छठ करने वाले छठवर्ती के लिए घाट एवं शहर के साफ सफाई करना बेहद जरूरी है। नगर निगम को साफ सफाई के लिए निर्देश दिया गया है। उन्होने कहा कि चचरी लगाकर पूजा ना करें, क्योंकि चचरी कमजोर रहने के कारण दुर्घटना हो जाती है। इस लिए जिलावासी इस सबसे बचें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन एवं पूजा समितियां को निर्देशित दिया कि तीन फीट गहराई वाले तालाब को चिन्हित कर बैरिकेटिंग करा दें, ताकि लोग उसे क्रॉस ना कर सके। उन्होने बताया कि छठ पूजा को लेकर सभी अंचल एवं पूजा समितियों के साथ बैठक करने का आदेश दिया। वहीं नगर में होने वाले छठ पूजा स्थल पर लाइट लगाने को लेकर नगर निगम को आदेश दिया गया। एसपी सूषील कुमार ने बताया कि आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर मधुबनी पुलिस को आदेश दिया गया है कि छठ पूजा के दिन भीड़ भाड़ वाले जगह पर पुलिस फोर्स की तैनाती किया जाये। उन्होने बताया कि निगरानी को लेकर वॉच टावर भी लगाया जाएगा। बताया कि छठ पूजा को लेकर मधुबनी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। खास कर असामाजिक तत्व पर सख्त नजर रखेगी। मेयर अरूण राय एवं उप मेयर अमानुल्लाह खान ने संयुक्त तौर पर बताया कि नगर निगम के द्वारा सभी छठ घाटों को साफ सफाई करवाया जा रहा है। जल्दी ही नगर वासियों को छठ पर्व मनाने को लेकर घाट बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होने बताया कि छठ घाटों पर एंबुलेंस की सुविधा भी रहेगी। निरीक्षण में एडीएम नरेष झा,सदर एसडीएम अष्वनी कुमार,सिटी मैनेजर सहित कई वार्ड पार्षद मौजुद थे।