मधुबनी- 22 अगस्त। शहर के रेलवे गुमती नंबर 13 और 14 के बीच ट्रेन से कटने से एक युवक की मौत हो गयी। हालांकि युवक की पहचान अभीतक नही हो सकी है। इस घटना की सूचना रेलवे अधिकारी को दिया गया है। मौके पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। सुचना मिलते ही जीआरपी प्रशासन ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर अन्त्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल मधुबनी को भेज दिया। वहीं मृतक की पहचान के लिए अगले 72 घंटा तक अस्पताल के ठंडे घर में रखा गया है।
