मधुबनी- 14 मई। जयनगर-दरभंगा रेल खंड के खजौली ललित लक्ष्मीपुर हाल्ट के बीच रविवार को ट्रेन के इंजन में विधुत प्रवाह होने वाला तार के टूटने से कई एक्सप्रेस ट्रेन घंटों विलंब से चली तो पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया। रेलवे सूत्रों के अनुसार जयनगर से कोलकाता के बीच चलने वाली 13136 कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 14ः40 के बदले करीब 4 घंटे विलंब से प्रस्थान किया। इसी तरह जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुबंई के बीच चलने वाली 11062 पवन एक्सप्रेस अपनी निर्धारित समय 1 बजे से करीब 4 घंटे विलंब से प्रस्थान किया। जयनगर से दरभंगा के बीच चलने वाली 05534 पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया। जयनगर से सियालदह के बीच चलने वाली 13186 गंगा सागर एक्सप्रेस व जयनगर समस्तीपुर 05536 पैसेंजर ट्रेन अपनी निर्धारित से घंटों विलंब से प्रस्थान किया। जयनगर से देश के विभिन्न शहरों के बीच चलने वाली ट्रेनों के विलंब होने के कारण भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। रेल यात्री अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए पूछताछ कांउर पर डटे रहे। जयनगर स्टेशन अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि काम दूरुसत होते ही ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा।
