MADHUBANI:- ट्रायल रिपोर्ट समय पर नहीं देने वाले APP पर होगी कार्रवाई

मधुबनी- 20 जुलाई। ट्रायल रिपोर्ट समय पर नहीं देने वाले अपर लोक अभियोजकों पर कार्रवाई होगी। बुधवार को जिला अभियोजन कार्यालय में अपर लोक अभियोजकों के साथ बैठक के दौरान पीपी मनोज तिवारी ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने एपीपी को मासिक प्रतिवेदन,स्पीडी ट्रायल एवं सेशन ट्रायल के मामलों का अपडेट रिपोर्ट हर महीने की दूसरी तारीख तक अभियोजन कार्यालय में उपलब्ध कराने का अल्टीमेटम दिया है। निर्धारित समय पर ट्रायल रिपोर्ट नहीं देने वाले अपर लोक अभियोजकों के विरुद्ध अभियोजन निदेशालय को रिपोर्ट भेज दी जाएगी। बैठक में अभियोजन पदाधिकारी रिपुंजय कुमार ने डेली अंडर ट्रायल रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक के बाद प्रभारी पीपी मनोज तिवारी ने कहा कि अभियोजक निदेशालय से हर महीने पांच तारीख से पूर्व सेशन ट्रायल का स्टेटस रिपोर्ट मांगी जाती है।

बैठक में एपीपी से दो तारीख तक पिछले महीने का स्टेटस रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है। नहीं देने पर जिला पदाधिकारी के माध्यम से वैसे एपीपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियोजन निदेशालय को प्रतिवेदन भेजा जाएगा। बैठक में जिला अभियोजन पदाधिकारी दिग्विजय नारायण सिंह,स्पेशल पीपी शशि भूषण यादव,कैलाश साह, धीरेन्द्र कुमार मिश्रा,सपन कुमार सिंह, मिश्रीलाल यादव, एपीपी मिथिलेश कुमार झा,अजीत कुमार सिन्हा, वीरेन्द्र कुमार,संजय कुमार,कमलाकांत झा,कामेश्वर झा, जगदीश प्रसाद यादव,आरिफ हुसैन,रामानंद कुमार,मणिकांत झा,मो. फैज, कुमारी मधुरानी, हिमांशु कुमार,सुभाष पासवान,ज्ञानेंद्र दत्त राय, कमलेश चतुर्वेदी आदि मौजूद थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!